लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली हैं। 24 घंटे में कोरोना के 26 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 140 हो गई हैं। गुरुवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक, होली के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राज्य के 31 जनपद कोरोना की जद में हैं।
यह भी पढ़ें : मोहनलालगंज: अखंड रामायण पाठ का हुआ समापन, हवन-यज्ञ में दी आहुतियां
जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में 24 घंटे के भीतर 5 नए संक्रमित मिले हैं। वही गाजियाबाद और लखनऊ में भी 5 – 5 मरीज रिपोर्ट हुए हैं।मुजफ्फरनगर और शामली में 2 – 2 पॉजिटिव केस मिले हैं। बागपत और महाराजगंज में 5 – 5 मरीज जबकि मेरठ और मुजफ्फरनगर में 4 – 4 नए मरीज मिलें हैं। इसी के साथ लखनऊ में एक्टिव केस की संख्या 21 पहुँच गई है।