लखनऊ : यूपी में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार सुबह आई रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 44 नए केस मिले हैं। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 170 तक पहुंच गई है। सीएम योगी ने करीब एक हफ्ते पहले ही हाई लेवल बैठक में कोरोना को लेकर सतर्कता बरतने के साथ ही जांच में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। लेकिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बाद भी अभी तक टेस्टिंग बढ़ाई नहीं गई है।
हांलांकि, कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। सरकारी अस्पतालों में सर्दी-जुखाम व बुखार की शिकायत लेकर बड़ी तादाद में मरीज आ रहे हैं। अस्पतालों की ओपीडी में इस तरह के लक्षण वाले सभी मरीजों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। डाक्टरों का कहना है की, होली के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। त्योहार के दौरान ज्यादा लोगों के संपर्क में आने के कारण ये तेजी देखने को मिल रही है। डॉ. एके सिंह ने बताया की, सभी को बुखार के मरीजों की जांच कराने के निर्देश दिए हैं। रैपिड रिस्पांस टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है। मरीज के पॉजिटिव पाए जाने पर उनकी निगरानी की जा रही है। डरने की बात नहीं है। हमें केवल सतर्कता बरतने की जरूरत है।