टेक्नोलॉजी : टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 5G नेटवर्क को रोलआउट करने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। दूरसंचार विभाग के एक नए डाटा के मुताबिक, भारत के सबसे तेज नेटवर्क देने और गहरी पैठ बनाने के लिए रिलायंस जियो ने 5G के 1 लाख टावर लगाए हैं, जो अन्य टेलीकाॅम कंपनी के 5 गुना है।

यह भी पढ़ें : मायावती ने कांग्रेस पर कसा तंज, राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने पर दिया बड़ा बयान 

डिपाॅर्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन नेशनल ईएमएफ पोर्टल के अनुसार, मुकेश अंबनी की कंपनी रिलायंस जियो के पास खुद के 2 फ्रीक्वेंसी 700 MHz और 3,500 MHz पर 99,897 BTS इंस्टाॅल किए हैं। वहीं भारती एयरटेल के 22,219 बीटीएस इंस्टाॅल किए गए हैं। जियो के पास हर बेस स्टेशन पर 3 सेल और एयरटेल के पास दो सेल इंस्टाॅल हैं। अधिक टावर और सेल साइट का मतलब है कि नेटवर्क तेज हो जाएगी। आपको बतादें, पिछले माह के दोरान रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने इलेक्ट्राॅनिक्स और इंफाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी मंत्रालय के एक पोस्ट बजट वेबिनार में कहा था कि भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी दुनिया में सबसे तेज 5G रोलआउट करेगी।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *