लखनऊ। इन दिनों उत्तर प्रदेश में सांड और सारस सुर्खियों में बने हुए हैं. इन्हें लेकर प्रदेश में जमकर सियासत भी हो रही है. दरअसल, अमेठी के शख्स आरिफ और सारस के बीच एक अनोखी दोस्ती थी. जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. इंसान और पक्षी की दोस्ती की मिसाल देने वाले शख्स से मिलने सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी गए थे. हालांकि, इसके बाद वन विभाग ने सारस को अपने कब्जे में लेकर उसे समसपुर पक्षी विहार शिफ्ट कर दिया. वहीं अपने दोस्त आरिफ से अलग होने के बाद सारस वन विभाग से कहीं लापता हो गया. जिसके बाद से ही अखिलेश यादव लगातार योगी सरकार पर हमलावर हैं. अखिलेश ने गुरुवार को सांड और सारस को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
"मुख्यमंत्री जी ट्वीट कर रहे हैं कि हम 'रोबोटिक' का प्लांट लगाएंगे। अरे मुख्यमंत्री जी आप सांड़ नहीं पकड़ पा रहे प्लांट क्या लगाओगे।"
– माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी pic.twitter.com/DUe1JXzoMJ
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 26, 2023
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को राजधानी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सांड रोज सड़कों पर लोगों की जान ले रहे हैं. मुख्यमंत्री क्या कर रहे हैं. गोरखपुर के अंदर एक हाथी ने पहले साल 2019 में अपने महावत को मार डाला, उसके बाद साल 2023 में उसी हाथी ने तीन लोगों की जान ले ली, लेकिन उन्होंने बिना किसी का नाम लिये हुये कहा कि हाथी पालने वाले पर सरकार ने काई कार्रवाई नहीं की. क्योंकि वह स्वजातिये हैं, बल्कि मुआवजा अपनी तरफ से दिया. जबकि एक बार मैने आगरा एक्सप्रेस वे पर जा रहे हाथी की फोटो ट्ववीट कर दी थी, जिसके बाद एसटीएफ ने उसके महावत को पकड़ लिया था.