Stock Market : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में बढ़िया बढ़त दिखी। आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को बाजार में सेंसेक्स 126 अंक की बढ़त के साथ 57,653 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 40 अंकों की बढ़त रही। यह 16,985 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयरों में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली। बाजार में आज के ट्रेडिंग में मिडकैप स्टॉक्स में मुनाफावसूली भी देखी गई।
यह भी पढ़ें : || आकांक्षा दुबे की माँ का बड़ा दावा, आत्महत्या नहीं हत्या है.. ||
आज अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। आज के ट्रेड में फार्मा, एफएमसीजी, बैंक, आईटी, हेल्थकेयरसेक्टर के शोयरों में तेजी देखने को मिली है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एनर्जी, ऑटो और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुआ है। स्मॉल कैप और मिडकैप स्टॉक्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी के 50 शेयरों में 28 शेयर तेजी के साथ तो 22 गिरकर बंद हुए. जबकि सेंसेक्स में 16 शेयर तेजी के साथ तो 14 नीचे गिरकर बंद हुए।