लखनऊ : उमेश पाल अपहरण मामले में आज प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट फैसला सुनाएगी। माफिया अतीक अहमद के खिलाफ यूं तो सौ से अधिक मामले दर्ज हैं, लेकिन पहली बार किसी मुकदमे में फैसला आने जा रहा है। अतीक और उसके गैंग के खिलाफ दर्ज मुकदमों में ज्यादातर गवाह पलटते रहे। सिर्फ उमेश पाल ने अपने अपहरण के मामले को लगभग अंजाम तक पहुंचा दिया, लेकिन फैसले से एक महीने पहले उनकी हत्या कर दी गई। ऐसे में मंगलवार यानी आज का दिन अहम है। अतीक अहमद और उसका भाई समेत बाकी आरोपीयों का दोष सिद्ध होने पर उन्हें सजा सुनाई जा सकती है।

यह भी पढ़ें : Horoscope: इन 4 राशि वालों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, देखें अपना राशिफल 

उमेश पाल अपहरण केस में मंगलवार को सजा का एलान होने के बाद अतीक की मुश्किलें और बढ़ना तय माना जा रहा है। दरअसल, अतीक को उमेश पाल अपहरण कांड के बाद राजूपाल हत्याकांड में भी सजा सुनाई जानी है। इस मामले की जांच कर रहे सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक आगामी एक माह में राजूपाल हत्याकांड के दोषियों को सजा सुनाई जा सकती है। वहीं दूसरी उमेश पाल की हत्या के मामले में पुलिस अदालत में अर्जी देकर अतीक को अपनी कस्टडी में लेगी। उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी होने की वजह से अदालत की मंजूरी मिलने पर उससे गहन पूछताछ की जाएगी। इस प्रक्रिया में करीब एक माह का वक्त लग सकता है। इसके साथ ही राज्य सरकार अतीक के खिलाफ दर्ज अन्य मुकदमों की मजबूत से पैरवी करने में जुट गई है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *