लखनऊ : तेलीबाग बाजार में स्थित एक एटीएम बूथ में मदद का झांसा देकर जालसाजों ने एक व्यक्ति का कार्ड बदल लिया। इसके बाद 37 हजार रुपये निकाल लिए। मोबाइल पर मेसेज आने के बाद पीड़ित ने पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया हैं। पुलिस बूथ के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें : गन्ना खेती में यंत्रीकरण वर्तमान समय की आवश्यकता : डॉ. विजय पॉल शर्मा
पुराना टिकैतगंज निवासी श्रीराम पाल ने पुलिस से लिखित शिकायत कर बताया कि वह बीती 19 मार्च को तेलीबाग में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम बूथ पर रुपये निकालने गया था । जैसे ही उन्होंने मशीन में कार्ड लगाया वैसे ही दो अज्ञात युवक पहुंचे। उनमें से एक बूथ के बाहर दरवाजे के पास खड़ा रहा। जबकि दूसरा युवक अंदर आ गया और मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड ले लिया और अपना दूसरा कार्ड उन्हें दे गया। उनका कहना है कि युवक ने उनका पिन नंबर भी देख लिया था। कई बार कोशिश के बावजूद भी जब रुपया नही निकला तो दोनों युवक चले गए। शाम को उनके मोबाइल पर 37 हजार रुपये निकलने का मेसेज आया तो होश उड़ गए। बैंक में जाने पर पता चला कि एटीएम कार्ड बदल लिया गया है। इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही हैं ।