Technology : टेक्नो ने अपने पहले फोल्डेबल फोन Tecno Phantom V Fold को इसी साल बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में पेश किया है। अब कंपनी ने Tecno Phantom V Fold के भारतीय प्रोडक्शन का एलान कर दिया है। Tecno Phantom V Fold का प्रोडक्शन कंपनी के नोएडा प्लांट में शुरू हो गया है। Tecno Phantom V Fold भारत का पहला फोन है जिसमें Dimensity 9000+ प्रोसेसर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : Entertainment: शाहरुख खान के लुक पर फिदा हुईं दीपिका, कही ये बात
Tecno Phantom V Fold:-
Tecno Phantom V Fold को भारत में दो वेरियंट में पेश किया जाएगा जिनमें एक 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज और दूसरा 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल शामिल है। Tecno Phantom V Fold की लॉन्चिंग भारत में 11 अप्रैल को होगी और 12 अप्रैल को पहली सेल होगी जिसमें फोन को 77,777 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने का मौका मिलेगा। Tecno Phantom V Fold की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। Tecno Phantom V Fold को मीडियाटेक Dimensity 9000+ , डुअल 5G प्रोसेसर और अल्ट्रा क्लिन 5 लेंस कैमरा सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा। Tecno Phantom V Fold में दो फ्रंट कैमरा हैं। कंपनी की ओर से फोन के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। सेल्फी के लिए फोन है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।