लखनऊ : प्रदेश में तबादलों का सिलसिला लगातार जारी है। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात एक बार फिर सात आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। चित्रकूट और बरेली कांड के बाद कारागार विभाग में पांच एसपी रैंक के अफसरों को व्यवस्था सुधारने की जिम्मेदारी सौंपी है। विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी में तैनात हेमंत कुटियाल और 23वीं वाहिनी पीएसी में तैनात हिमांशु कुमार को कारागार विभाग में एसपी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : जीआरपी चारबाग पुलिस ने पकड़े दो लुटेरे, फोन बरामद

साइबर क्राइम में तैनात एसपी शिवहरि मीना और विशेष अनुसंधान दल में तैनात सुभाष चंद्र शाक्य को कारागार विभाग में एसपी के पद पर तैनात किया गया है।
सुरक्षा मुख्यालय में तैनात एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव का तबादला प्रयागराज में पीएसी की 42वीं वाहिनी में किया गया है। साथ ही, उनको एसपी कारागार का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं 42वीं वाहिनी में तैनात गौरव बंशवाल को सुरक्षा मुख्यालय में एसपी बनाया गया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *