लखनऊ : पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के वन भूमि की गाटा सं0 1144 में ग्राम पिपरी खेड़ा व गांधी ग्राम के दबंग व्यक्तियो द्वारा अवैध रुप से कब्जा करके पक्का निर्माण कर लिया। वन विभाग के कर्मचारी ने पीजीआई कोतवाली में दबंग कब्जेदारों के खिलाफ नामजद तहरीर दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Coronavirus: कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 5353 नए केस आए सामने 

रंजीत कुमार,वन दरोगा रेंज सरोजनी नगर, श्याम बाबू गुप्ता वन रक्षक ने बताया कि, वन विभाग की जमीन के गाटा संख्या 1144, बरौली खलीलाबाद में राम विलास, निवासी पिपरी खेड़ा, थाना पीजीआई तथा अजय नट व अभय नट, निवासी गांधी ग्राम, थाना पीजीआई, जनपद लखनऊ द्वारा वन विभाग की भूमि पर कब्जा करके पक्का निर्माण कार्य किया जा रहा है।

कब्जा रोकने पर कीअभद्रता,मारपीट:-
श्याम बाबू गुप्ता का कहना था कि, वह जब मौके पर हो रहे निर्माण कार्य को रोकने गये, तो राम विलास, अजय नट, अभय नट, अरविंद, निवासी पिपरी खेड़ा, और कुछ अज्ञात लोगों द्वारा गाली गलौज की गई व सभी मारपीट पर अमादा हो गये।

इन्स्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सरोजनी नगर रेंज के बीट वन रक्षक श्याम बाबू गुप्ता, और वन दरोगा ने वन विभाग की जमीन पर निर्माण रोकने और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने की नामजद शिकायत की है। पुलिस ने वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कार्य करना, भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 व 63,और अन्य सुसंगत धाराओ में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *