Covid-19 : देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों ने सभी को परेशान कर रखा है। यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने नई गाइड लाइन जारी की है। सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा जाएगा। सरकारी व निजी अस्पतालों की OPD में पहुंच रहे मरीजों को 24 घंटे में जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : कोर्ट में पेशी के लिए आया हत्यारोपी फरार, FIR दर्ज
आपको बतादें, शुक्रवार को विभागीय सचिव रविंद्र ने सभी मंडलायुक्त, अपर स्वास्थ्य निदेशक, डीएम, सीएमओ और CMS को निर्देश देते हुए सभी लैब को सक्रिय रखने के कहा है। वहीं, केंद्र सरकार ने 11 और 12 अप्रैल को प्रदेश भर में मॉक ड्रिल कराने के निर्देश भी दिए हैं। आदेश के मुताबीक, प्रदेश में RRT यानी रैपिड रिस्पांस टीम को फिर से सक्रिय करने के साथ ही विदेश यात्रा से लौट रहे यात्रियों की कोरोना जांच कराने की बात भी कही गई है। इसके अलावा सभी 75 जिलों में ICCC यानी इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के संचालन करने के लिए भी कहा गया है। साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज के घर जाकर उसके संपर्क में आए लोगों की 24 घंटे के भीतर जांच कराना कराया जाए।