लखनऊ : राजधानी लखनऊ में एक बार फिर पुलिस की लपरवाही देखने को मिली है। सिविल कोर्ट में पेशी पर आया हत्यारोपी फैजान तैनात सिपाहियों को चकमा देकर भाग निकला। आरोपी फैजान को काफी देर तलाशते के बाद जब कोई सफलता नहीं मिली तो सिपाहियों ने वजीरगंज पुलिस को मामले की सूचना दी। थाना पुलिस ने अधिकारियों को सूचना देकर अभिरक्षा में आए सिपाहियों और बंदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : 2 साल से फरार हत्यारोपी गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम 

इंस्पेक्टर मनोज मिश्र ने बताया कि मड़ियांव में किन्नर जोया की फरवरी 2022 में सआदतगंज निवासी फैजान ने हत्या कर दी थी। शुक्रवार को उसे पेशी के लिए सिपाही मो. रईस और सौरभ राजपूत सिविल कोर्ट लाए थे। सुनवाई के बाद फैजान को जिला जेल वापस जाना था। लेकिन उससे पहले ही फैजान ने सिपाहियों को बातों में उलझा लिया। बाद में मौका मिलते ही सिपाहियों को धक्का मारकर भाग निकला। पुलिस का कहना है की, फरार फैजान की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *