लखनऊ : नगर निकाय चुनाव के लिए जारी आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना पर मिली आपत्तियों के निस्तारण का काम शनिवार को पूरा कर लिया गया है। इसके पूरा होने के बाद रविवार को शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री राजधानी से बाहर हैं उनके राजधानी लौटने के बाद नगर विकास विभाग देर शाम तक आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी की जा सकती है।
यह भी पढ़ें : UP Weather : UP में गर्मी का कहर, 34 डिग्री पहुंचा पारा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अवकाश होने के बाद भी नगर विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को दफ्तर बुलाया गया था। इनके अलावा कई कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी बुलाकर आपत्तियों के निस्तारण का काम किया गया। सूत्रों का कहना है कि कुछ जिलों के नगर निकायों में सीटों के आरक्षण को लेकर मिली आपत्तियों के निस्तारण में पेंच फंसा था, जिसे अब निस्तारित कर लिया गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि शासन द्वारा रविवार को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी करने के साथ ही नगर विकास विभाग चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्य निर्वाचन आयोग को भेज देगा। वहीं, सोमवार सुबह ही राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव का कार्यक्रम भी जारी किया जा सकता है।