Covid-19 : यूपी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 319 नए मरीज सामने आए हैं। इस समय 63 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज हैं। 319 केस आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1192 पहुंच गई है। कोरोना के सबसे ज्यादा केस लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं। राजधानी में 66, गौतमबुद्ध नगर में 48, गाजियाबाद में 48, गोरखपुर में 10 आगरा में 9, प्रयागराज में 8, वाराणसी में 7 केस सामने आए हैं। इस दौरान 35 हजार 427 सैंपल की जांच की गई।
यह भी पढ़ें : चोरी किया गया है प्रभास का लुक? ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स पर लगे गंभीर आरोप
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की थी। इसमें कहा गया था कि सभी पॉजिटिव सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजा जाएगा। विदेश से आने वालों को कोरोना जांच करानी होगी। KGMU के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड डॉ. अमिता जैन ने बताया कि अगले 10 से 15 दिन बेहद अहम होने वाले हैं। कोरोना के मामलों में आई तेजी सीजनल हो सकती है। सतर्कता बेहद जरूरी है।