धर्म-कर्म : बीमारी का तकलीफों का घर में आने के रास्ते बंद कर देने का उपाय बताने वाले, अपनी कमियां नहीं छुपाने पर सारी कमियाँ निकाल देने वाले, मांस और नशा छुड़ाने वाले, नामदान देने वाले, परोपकार करने करवाने वाले, इस वक़्त के पूरे समरथ सन्त सतगुरु, दुखहर्ता ,उज्जैन वाले बाबा उमाकान्त जी महाराज ने बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में दिए अपने संदेश में बताया कि जब जयगुरुदेव नाम की लोगों ने मुसीबत में परीक्षा लिया, जयगुरुदेव नाम की ध्वनि लोगों ने बोला और फायदा हुआ, तकलीफें बीमारियां दूर हुई तब लोगों को विश्वास हो गया। आज भी लोग बोल रहे हैं। बहुत से पुराने लोग मिल जाएंगे जिन्होंने खूब आजमाइश करके देखा है। नए लोग भी आजमाइश कर सकते हो। हम चाहते हैं मुसीबत, तकलीफ आवे ही क्यों? पहले से आप तैयार हो जाओ। महारज जी कहते हैं तकलीफें बीमारियां बुराइयां कभी भी डॉक्टर, मास्टर और गुरु से छुपाना है चाहिए।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: धूमधाम से मनाया गया होम्योपैथिक के जनक डॉ. हैनीमेन का जन्मदिन
डॉक्टर, मास्टर और गुरु को सब बता देना चाहिए:-
बाबा जी ने आगे कहा की, मैं देख रहा हूं, चेहरा मुरझाया हुआ है लोगों का। खाने की कमी नहीं है, कपड़ा भी बढ़िया पहनते हैं, जरूरत भर की बॉडी भी बनी हुई है लेकिन दिमाग की टेंशन में नींद जल्दी नहीं आती है। कुछ न कुछ लड़ाई-झगड़ा परेशानी घर में बनी रहती है। सबके सामने पोल नहीं खोलना चाहता हूं। डॉक्टर, मास्टर और गुरु से कोई बात छुपाना नहीं चाहिए, बता देना चाहिए। बताओगे नहीं तो कमियां दूर कैसे होंगी? डॉक्टर, मास्टर और गुरु मनुष्य की परेशानियों को दूर कर उन्हें एक नई ऊर्जा, शक्ति देता है। इसलिए उनसे सदैव सच बोलना चाहिए। अगर सच नहीं कहोगे तो सही इलाज नहीं हो पाएगा।