लखनऊ। कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चाचा की जगह ड्यूटी करने गए युवक की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव कुर्सी पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया। पुलिस द्वारा युवक मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक का चाचा कॉलेज में चौकीदारी काम करता है। तबियत खराब होने पर भजीते को ड्यूटी पर भेजा था। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: अश्लील वीडियो बनाकर महिला ने प्रोफेसर से मांगे 10 लाख
बता दें छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्सावान मोहल्ला निवासी अजय विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के भक्तपुर गांव स्थित राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में चौकीदार है। बीते शुक्रवार को उनकी तबियत खराब हो गई। जिसके चलते भक्तपुर गांव निवासी अपने 35 वर्षीय भतीजे रंजीत को रात को अपनी जगह कॉलेज ड्यूटी पर भेज दिया। दवा लेने के बाद अजय को आराम मिलने पर अपने पुत्र कुंदन के साथ कॉलेज पहुंचा। इस दौरान कॉलेज का गेट आधा खुला हुआ था। अंदर का नजारा देख पिता-पुत्र के होश उड़ गए। उन्होंने देखा कि रंजीत का शव कुर्सी पर पड़ा हुआ है। शव को देख चीख पुकार मच गई। उसकी बाई कनपटी में गोली लगी थी। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ छिबरामऊ शिव कुमार थापा, प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर मिश्रा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोच्यूर्री में रखवा दिया। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस को घटना स्थल पर कोई हथियार नहीं मिला है। पुलिस ने सीओ शिव कुमार थापा का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना स्थल पर कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है।https://gknewslive.com