लखनऊ। प्रतापगढ़ जिले में तीन दिन से लापता मासूम का शव शुक्रवार को नाले में पड़ा मिला। स्थानीय लोगों द्वारा शव नाले में पड़ा देख पुलिस को घटना की सुचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों के मुताबिक, तीन दिन पहले घर के बाहर खेलने गया उनका बेटा लापता हो गया तो परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन बच्चे का कुछ पता नहीं चला और तीन दिन बाद शुक्रवार को बच्चे का शव नाले में पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें: कन्नौज: चाचा की जगह ड्यूटी करने आए युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत
दरअसल, मामला नगर कोतवाली के सरोज चौराहा स्थित कांशीराम कालोनी का है। जहाँ ई-रिक्शा चालक चलाने वाले श्यामू का 11 वर्षीय बेटा दीपक घर से बाहर मैदान में क्रिकेट खेलने के लिए निकला था। जिसके बाद वह लापता हो गया था। उसे लापता हुए तीन दिन बीत चुके थे। श्यामू ने नगर कोतवाली में बेटे के गायब होने की सूचना दी थी शुक्रवार को बच्चे का शव नाले में पड़ा मिला तो स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक दीपक की मां और पिता श्यामू ने अपहरण के बाद हत्या की साजिश रचने का आरोप पड़ोसी युवकों पर लगाया था। लेकिन फिर भी इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। शुक्रवार को बच्चे का शव मिलने के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान कुछ लोगों ने पत्थर भी चलाए लेकिन, पुलिस की मजबूत व्यवस्था के चलते बड़ी घटना नहीं हो सकी। हालांकि पिता द्वारा दी तहरीर पर दोनों संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।https://gknewslive.com