लखनऊ : राजधानी लखनऊ में नगर निगम चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो गई है। नगर निगम मुख्यालय लालबाग में ट्रैफिक को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी तैयारियों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सबसे पहले नगर निगम मुख्यालय, महापौर नामांकन कक्ष व पार्षद नामांकन कक्ष का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार को बड़ा झटका, राउडी राठौर 2 के लिए इस अभिनेता को किया गया साइन 

आपको बता दें, मंगलवार से ही महापौर, पार्षद, नगर पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नगर निगम और 10 नगर पंचायतों के लिए 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। नगर निगम के लिए शहर में पांच जगह नामांकन केंद्र बनाए गए हैं। वहीं नगर पंचायतों का नामांकन संबंधित तहसीलों पर होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल को अवकाश के चलते नामांकन नहीं होगा। 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। इसके बाद 20 अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी करते हुए 21 अप्रैल को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *