लखनऊ : यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद से प्रदेश में सियासी हलचल काफी तेज हो गई है। प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। निकाय चुनाव और आगामी त्योहारों को देखते हुए राजधानी लखनऊ में धारा 144 लागू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : फुटपाथ की दुकानों और झोपड़ी में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान
जेसीपी एलओ उपेंद्र कुमार अग्रवाल के अनुसार आगामी निकाय चुनाव, भीमराव अंबेडकर जयंती, ईंद, बुद्ध पूर्णिमा, महावीर जयंती और बड़े मंगल को देखते हुए 10 अप्रैल से लेकर 15 मई तक के लिए धारा 144 लागू की गई है। इस दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का सभी को पालन करना होगा। धारा 144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक, धरना स्थल को छोड़कर बाकी किसी भी स्थान पर धरना-प्रदर्शन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। बिना अनुमति के कोई भी जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा।