लखनऊ : खेलो इंडिया महिला हॉकी के फाइनल मैच को प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने HAR हाकी अकादमी को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। गोमती नगर के विजयंत खंड स्टेडियम में खेले गए अंडर -21 महिला हॉकी इंडिया के फाइनल में प्रीतम सिवाच स्पोर्ट्स फाउंडेशन की महिला खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल में शाहिद हाकी स्टेडियम में प्रीतम सिवाच की टीम ने मैच के 12 मिनट में ही गोल कर बढ़त बना ली।

यह भी पढ़ें : Lucknow : 13 वर्षीय किशोरी से गैंगरेप, परिजनों ने किया हंगामा, FIR दर्ज

टीम की स्टार खिलाड़ी तनु ने HAR अकादमी की रक्षा पंक्ति को पछाड़ते हुए गोल किया। जबकि हाफ टाइम से ठीक पहले साक्षी राणा ने साथी खिलाड़ी के पास पर गोल करते हुए प्रीतम सिवाच फाउंडेशन को 2-0 की बढ़त दिला दी। इस बढ़त को पूरे मैच में HAR अकादमी की टीम कम नहीं कर पाई। हालांकि बीच बीच में हर अकादमी की खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन वह अपने खेल को गोल में तब्दील नहीं कर पाइ। जबकि तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में स्पोर्ट्स ओडिशा ने साई की टीम को 3-1 से हरा दिया। इस मैच में ओडिशा की तरफ से डी मोनिका, ममता और सुनीता टोपो ने गोल किया जबकि साईं की टीम की तरफ से एकमात्र गोल गायत्री ने किया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *