लखनऊ: जिले का रहने वाला 2.5 लाख का कुख्यात इनामी आदित्य राणा और उसके साथियों के बीच में मंगलवार रात को पुलिस से मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में घायल आदित्य राणा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आदित्य अपने अन्य साथियों के साथ जंगल में कही फरार होने के चक्कर में था.कुख्यात बदमाश आदित्य 24 अगस्त 2022 को पुलिस अभिरक्षा से पुलिस को चकमा देकर शाहजहापुर ढाबे से फरार हो गया था.
लखनऊ जेल में बंद बदमाश 23 अगस्त को बिजनौर कोर्ट पेशी पर आया था. 24 अगस्त को लखनऊ लौटते वक़्त बीच रास्ते में शाहजहांपुर जिले के ढाबे से मंगलवार रात आदित्य फरार हो गया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. बदमाश के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या, फिरौती जैसी संगीन धाराओं में अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंगलवार रात आदित्य राणा अपने साथियों के साथ सुरक्षित ठिकाने की तरफ जाएगा. तभी पुलिस बदमाश को पकड़ने के लिए स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढनपुर पहुंच गई. फायरिंग के दौरान कुख्यात बदमाश को गोली लगी. इलाज के दौरान बदमाश की मौत हो गई. इस गोलीबारी में पुलिस के 5 लोग भी घायल हुए, जो जिला अस्पताल में भर्ती हैं.