लखनऊ : अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी पढ़ने लगी है। धूप की तपिश के साथ ही गर्मी हवाएं भी बढ़ती जा रही है। बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम पारा 41.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : फर्जी पासपोर्ट संग बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, जांच शुरू
मौसम विभाग के मुताबिक, मई का महीना शुरू होते-होते पारा 45 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा। आंचलिक मौसम केन्द्र‚ लखनऊ के मौसम विज्ञानी मोहम्मद दानिश ने बताया कि आने वाले 48 घंटों में दिन और रात के तापमान में वृद्धि दर्ज होगी और 25 से 36 किमी प्रति घंटा तक की रफ्तार से गर्म हवा चलेगी। लखनऊ में दिन का तापमान 39 डिग्री और रात का 29 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। लखनऊ में बुधवार को दिन का तापमान 39.4 डिग्री रिकार्ड़ हुआ जो सामान्य से 0.2 डिग्री ऊपर था।