BOLLYWOOD। अपने ठहाकों से सबको हसाने वाले कपिल शर्मा फिल्म निर्माता एकता कपूर की आने वाली फिल्म ‘द क्रू’ में काम करते नजर आ सकते हैं। एकता कपूर की फिल्म ‘द क्रू’ में करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सैनन की मुख्य भूमिका है। चर्चा है कि कपिल शार्म भी फिल्म ‘द क्रू’ में काम करने जा रहे हैं।
Thank you so much for this beautiful evening paji
lots of love and best wishes always https://t.co/wTiVfR8ynR
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) April 10, 2023
कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर सकते है। कृति सैनन पिछले महीने फिल्म की शूटिंग कर चुकी हैं वहीं, करीना कपूर खान कुछ दिन पहले ही टीम का हिस्सा बनी हैं, वहीं इस हफ्ते से, तब्बू भी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। फिल्म ‘द क्रू’ को एकता कपूर और रिया कपूर मिलकर प्रोड्यूस करने वाली हैं। वहीं, राजेश कृष्णा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।