लखनऊ : गुरुवार सुबह शुरू हुई रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल करीब 33 घंटे बाद खत्म हुई। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कर्मचारी नेताओं से मिलकर मामले में जांच करते हुए दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। दयाशंकर सिंह ने कर्मचारी नेताओं को शुक्रवार देर रात 9 बजे बैठक के लिए बुलाया। कर्मचारी नेता कन्हैया लाल पांडेय ने बताया कि परिवहन मंत्री ने वार्ता के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक को हटाने सहित कर्मचारी की मांगों पर अति शीघ्र सकारात्मक परिणाम देने का आश्वासन दिया। वार्ता में दिनेश पांडेय,अनूप मिश्रा,केपी सिंह राजेश शुक्ला,नवीन श्रीवास्तव आदि नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Weather: UP में फिर बदला मौसम, 18 अप्रैल को बारिश के आसार
आपको बतादें, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए शासन स्तर से परिवहन विभाग के आला अधिकारियों को फटकार लगाई गई। इसके बाद मुख्य प्रधान प्रबंधक टेक्निकल ने कर्मचारियों से वार्ता कर चक्का जाम को खत्म कराया। इसमें तय किया गया कि 36 कर्मियों पर की गई कार्रवाई वापस ली जाएगी उसके बाद सोमवार को एमडी की मौजूदगी में वार्ता होगी।