लखनऊ : उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद है। राहत और बचाव का कार्य चल रहा है।
यह भी पढ़ें : 33 घंटे बाद खत्म हुई रोडवेज बसों की हड़ताल, परिवहन मंत्री ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मिली जानकारी के मुताबिक, श्रावस्ती के इकौना थाना इलाके के सोनराई गांव के पास शनिवार सुबह अनियंत्रित इनोवा कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में इनोवा कार सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि आठ लोग घायल हो गए। दर्दनाक हादसे में सड़क पर चीख-पुकार मच गई। मौके पर एसपी प्राची सिंह ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लुधियाना से करमोहना आ रहे थे। तभी सोन नदी के पास कार असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। राहगीरों से घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर को नींद आने के चलते हादसा हुआ है। हालांकि हादसे का मेन वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है।