लखनऊ: माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में बड़े ही फिल्मी अंदाज में हत्या कर दी गई। पुलिस दोनों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले जा रही थी। इसी बीच मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए अतीक के सिर में गोली मार दी, फिर अशरफ पर फायरिंग की। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : UP में हाई अलर्ट: न्यायिक जांच आयोग गठित, 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड

जानकारी के मुताबिक, इनके नाम लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य हैं। हमले के तुरंत बाद ही तीनों ने सरेंडर कर दिया। लवलेश बांदा, अरुण कासगंज और सनी हमीरपुर का रहने वाला है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। उनसे हथियार बरामद किए गए हैं। हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, वो अस्पताल में भर्ती हैं। सनी सिंह के बारे में पता चला है कि उसका घर कुरारा इलाके में है। सनी सिंह हिस्ट्रीशीटर है और उस पर 17 केस दर्ज हैं। माता-पिता की मौत के बाद सनी अपराध की दुनिया में उतरा। वहीँ दूसरा आरोपी लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है। उसके फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक लवलेश ने लखनऊ के जयनारायण पीजी कॉलेज से पढ़ाई की है। उसने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को बजरंगदल में जिला सह सुरक्षा प्रमुख भी बताया है। वहीं, तीसरे शूटर अरुण मौर्या उर्फ कालिया के बारे में जानकारी आ रही है कि उसने जीआरपी के एक कॉन्स्टेबल की हत्या की थी।

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *