लखनऊ : प्रयागराज में शनिवार रात अतीक अहमद और उसके भाई अरशद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद प्रदेश में हाई अलर्ट है, और पूरे प्रदेश में धारा-144 लगा दी गई है। प्रयागराज की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इस घटना के बाद से मुस्लिम समुदाय में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसके बाद प्रयागराज में दंगा होने की आशंका को देखते हुए पूरे प्रयागराज में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : फिल्मी अंदाज में मारा गया माफिया अतीक और अशरफ, हत्यारों में एक है हिस्ट्रीशीटर
बड़ा दंगा और पत्थरबाजी की आशंका के बाद शासन ने एहतियातन आस-पास के जिलों से भी सुरक्षाबलों को प्रयागराज भेजा है। साथ ही संवेदन शील इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। मिली जानकारी के मुताबकि, संवेदनशील इलाकों में RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की तैनाती कर दी गई है। वहीं, सीएम योगी ने अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।