Weather : राष्ट्रीय राजधानी समेत अधिकांश राज्यों में गर्मी के तेवर दिखने शुरू हो गए हैं। पूरा देश तपती गर्मी और लू की चपेट में हैं। कुछ जगहों पर पारा 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले एक दो दिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में गर्मी से राहत मिल सकती है। विभाग के मुताबिक यहाँ पर हल्की फुल्की बारिश के साथ ही बादल छाए रहने की संभावना है। जबकि सोमवार को यूपी का तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : Murder Case: अतीक और अशरफ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
एनसीआर में बारिश का अनुमान:-
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सोमवार से लेकर अगले एक-दो दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान है। लेकिन देश के अन्य इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं उत्तराखंड में 19 अप्रैल को अच्छी खासी बारिश का अनुमान है। इस दौरान इन राज्यों में तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश और बिहार के अलग-अलग इलाके लू की चपेट में हैं। भीषण गर्मी को देखते हुए पश्चिम बंगाल में सरकार ने सभी स्कूल-कॉलेज इस हफ्ते बंद रखने का आदेश दिया है।