इंटरनेशनल डेस्क : चीन की राजधानी बीजिंग से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीजिंग स्थिति एक अस्पताल में लगी भीषण आग की चपेट में आने से 21 लोगों की मौत हो गयी है। वही 71 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, यह हादसा बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल में हुआ है।

ये भी पढ़े :- Nikay Chunav: मायावती का चौंकाने वाला फैसला, निकाय चुनाव में नहीं करेंगी प्रचार

हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बचाव दल ने घटना स्थल से 21 लोगों निकला था, जिन्हे अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार , फिलहाल अस्पताल में लगी आग के कारणों का पता नहीं चला है। हादसे की गंभीरता से जाँच की जा रही है। वही एक चश्मदीद ने बताया कि, ”मैं अपने घर की खिड़की से देख रहा था कि अस्पताल से आग की लपटें उठ रही थीं। ये हादसा दोपहर के वक्त हुआ था, जब आग लगी तो लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भाग रहे थे। कुछ लोग खिड़कियों के जरिए एयरकंडीशन पर खड़े हो थे, जबकि कुछ लोगों ने अपनी जान बचाने के लिए अस्पताल से छलांग तक लगा दी।”

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *