लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नगर निकाय को लेकर सपा ने आज 17 सीटों से मेयर उम्मीदवारों की सूची जारी की है। बुधवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मेयर उम्मीदवारों के नाम का खुलासा किया हैं। जारी की गयी मेयर उम्मीदवारों की सूची से यह बात स्पष्ट हो गयी की, सपा ने गठबंधन के साथियों को पार्टी ने मेयर पद के लिए एक भी सीट नहीं दी है।
पार्टी की तरफ से आगरा मेयर सीट के लिए जूही प्रकाश जाटव, झांसी सीट के लिए सतीश जतारिया, शाहजहांपुर के लिए अर्चना वर्मा, फिरोजाबाद के लिए मशरुर फातिमा, सहारनपुर के लिए नूर हसन मलिक, मेरठ के लिए सीमा प्रधान, लखनऊ के लिए वंदना मिश्रा, कानपुर के लिए वंदना वायपेयी और गाजियाबाद के लिए पूनम को अपना उम्मीदवार चुना है। इसके साथ ही पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी के लिए ओपी सिंह उम्मीदवार चुना गया है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 19, 2023
ये भी पढ़े :- लखनऊ: STF ने अतीक के करीबी बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम को किया गिरफ्तार
इनको मिला टिकट
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज से अजय श्रीवास्तव, अलीगढ़ से पूर्व विधायक जमीर उल्ला खां, बरेली से संजीव सक्सेना, मुरादाबाद से सैय्यद रईस उद्दीन, सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर से काजल निषाद, अयोध्या से आशीष पांडेय और मथुरा-वृंदावन सीट से तुलसी राम शर्मा को सपा का मेयर प्रत्याशी बनाया है। जारी की गयी इस सूची से एक चौंका देने वाली बात सामने आई है, इस बार सपा की ओर किसी भी मुस्लिम और यादव को टिकट नहीं दिया गया है।