लखनऊ : रायबरेली रोड पर स्थित उतरेठिया अंडर पास पर बुधवार को आई सपोर्ट फॉउंडेशन और ऑटिज्म विशेष स्कूल के विशेष बच्चों द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा और विशिष्ट अतिथि पुनीत मिश्रा, उपनिदेशक, महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग, उत्तरप्रदेश, डाॅ. कमलेश कुमार वर्मा, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी लखनऊ ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया ।
आई सपोर्ट फाउंडेशन लखनऊ, राष्ट्रीय न्यास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत पंजीकृत संस्थान है, जो मेंटल रिटारडेशन, ऑटिज्म, सेरेबल पाल्सी एवं मल्टीपल डिसेबिलिटी वाले बच्चों के कल्याण के लिए कार्य करती है ओर विशेष विद्यालय का भी संचालन कर रही है।
”ऑटिज्म के प्रति जागरूकता लाना कार्यक्रम का उद्द्देश्य” : मिस बॉबी रमानी
संस्था की निदेशिका मिस बॉबी रमानी ने बताया कि, ”इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगो को ऑटिज्म के प्रति जागरूक करना एवं इससे ग्रसित रहे बच्चों या व्यक्तियों को सामाजिक कार्यो के साथ साथ समाज की मुख्य धारा से जोड़ना भी है, जिससे वह स्वावलम्बी बनकर समाज में सामाजिक कार्यो अपना योगदान कर सकें।”