इंटरनेशनल डेस्क : इंडोनेशिया में मंगलवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 दर्ज की गयी। जानकारी के मुताबिक , 7.3 की तीव्रता से आया ये भूकंप सुमात्रा द्वीप में आया है। इसके साथ ही मौसम विभाग द्वारा इंडोनेशिया में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गयी है। अलर्ट जारी होने के साथ ही अधिकारियो ने प्रभावित इलाके को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।
ये भी पढ़े :- UP : सीएम योगी आदित्यनाथ को मिली जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
दो घंटे के लिए जारी किया गया सुनामी अलर्ट
जियोफिजिक्स एजेंसी के मुताबिक, प्रभावित इलाके में करीबन दो घण्टे के लिए सुनामी अलर्ट जारी किया गया हैं। इसके साथ ही इलाके को खाली भी करा लिया गया है। अलर्ट से पूर्व इंडोनेशिया में भूकंप के काफी तेज झटके महसूस किये गए है। 23 अप्रैल को भी इंडोनेशिया के केपुलुआन में तड़के ही भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। हलांकि ये झटके उतनी तेज नहीं थे।