लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश के जिला लखीमपुर खीरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। बीती रात लखीमपुर खीरी के मैगलगंज कोतवाली इलाके में गश्त दे रहे एक कांस्टेबल को दो बदमाशों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जख्मी कांस्टेबल को हमले के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हमला सोमवार को रात को हुआ। हमले के बाद खीरी के एसपी गणेश प्रसाद साहा ने घटनास्थल का जायजा लिया हैं। पुलिस की पड़ताल में जुट गयी है।
ये भी पढ़े :- World Test Championship के लिए भारतीय टीम का ऐलान, रहाणे की हुई वापसी, जानें फुल स्कॉड
क्या है हमले की वजह ?
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जानकारी देते हुए बताया कि “मैगलगंज कोतवाली इलाके में तैनात सिपाही अनिल सिंह चौहान (45) अपने साथी सिपाही राहुल के साथ रात में गश्त पर निकले थे। लिधियाई मोड़ के पास बने एक मकान में कुछ संदिग्ध लोग मकान पर टीन पर चढ़ते दिखे। इस पर सिपाही राहुल ने अनिल सिंह चौहान को बताया कि कोई मकान पर चढ़ रहा है। दोनों सिपाहियों ने लौटकर बदमाशों को ललकारा और पकड़ लिया।”