नेशनल डेस्क : केरल में रोड शो कर रहे पीएम मोदी के सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यहाँ रोड शो के दौरान भीड़ में से किसी शख्स ने पीएम मोदी पर फोन फेंक दिया। हालांकि , SPG कमांडो की सूझ – बूझ के चलते किसी बड़ी घटना को टाला जा सका।
रोड के दौरान हुई सुरक्षा में चूक
दरअसल , इन दिनों केरल दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी कोच्चि में पैदल रोड शो कर रहे थे। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भारी संख्या में लोगो इकठ्ठा हुए थे। इस दौरान सुरक्षा के लिए एसपीजी कमांडो समेत राज्य की पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे। इस दौरान लोग पीएम पर फूलों की बारिश कर के उनका स्वागत कर रहे थे , तभी फूल फेंकने वाले में से किसी एक शख्स ने पीएम पर फोन फेक दिया। हालांकि, यह मोबाइल फोन पीएम मोदी को हिट नहीं कर पाया।
#Kerala में #roadshow कर रहे #pmmodi के सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। यहाँ रोड शो के दौरान भीड़ में से किसी शख्स ने पीएम मोदी पर फोन फेंक दिया@narendramodi @PMOIndia pic.twitter.com/3TjHQLTbSF
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) April 27, 2023
ये भी पढ़े :- Uttarakhand : भारी बर्फबारी के बीच आज खुले बद्रीनाथ के कपाट, दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
घटन के बाद से ही पीएम मोदी पर फोन फेंके जाने का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रह हैं। इस वीडियो में आप साफ़ देख सकते है की, फूल फेंकने वाली भीड़ में से एक व्यक्ति ने पीएम मोदी की तरफ फोन फेंका। इस दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने मोबाइल फोन अपने हाथ में झेल लिया और दूर फेंक दिया और आगे बढ़ गया।