इंटरनेशनल डेस्क : बीती गुरूवार और शुक्रवार के बीचे नेपाल में विनाशकारी भूकंप के झटके महसूस किये गए। 90 मिनट के अंतराल में दो बार आए भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को दहशत में ला दिया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी अनुसार, भूकंप का केंद्र बाजुरा के दाहाकोट को बताया जा रहा है। वही रिक्टर पैमाने पर दर्ज की तीव्रता 4.9 और दूसरे की 5.9 मापी गई है। आपको बता दें कि , रात 11:58 बजे और दूसरा जबकि 1:30 बजे एक और भूकंप दर्ज किया गया। हालांकि इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं न आ रही है।
ये भी पढ़े :- MP : माँ – बाप की सड़ी लाशों के साथ मासूम ने गुजारी तीन रातें, जानिए क्या है पूरा मामला
भूकंप के झटकों ने छीनी लोगों की नींद
आधी रात को आए भूकंप के झटकों से घबराकर लोग अपने – अपने घरों से बाहर निकल आए। नेपाल के सुरखेत जिले के भूकंप विज्ञान केंद्र के एक अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि, ”डेढ़ घंटे के अंतराल में आए भूकंप के झटकों से लोगों के बीच दहशत फैल गई। लोग अपने घरों से बाहर आ गए। करीब 90 मिनट बाद आए दूसरे झटके से लोगों में दहशत और बढ़ गई। दूसरा झटका काफी तेज था। लोग रातभर घर से बाहर नजर आए।”