ब्रेकिंग
एंटरटेमेंट डेस्क : बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान की आत्महत्या मामले में आज सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया है। इस फैसले में आरोपी अभिनेता और जिया खान के बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को रिहा कर दिया है। आपको बता दें की, यह मामला बीते 10 सालों से सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में चल रहा था।
मुंबई: जिया खान आत्महत्या मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने अभिनेता सुरज पंचोली को बरी किया। pic.twitter.com/8TuvM8hzYS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
सीबीआई कोर्ट के फैसले से नाखुश दिखी जिया की माँ
10 सालों बाद जिया खान सुसाइड मामले में सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले से जिया खान की मां नाखुश रही है। उन्होंने न्याय के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कहते हुए ने कहा, ‘मैं एक बात कहूंगी कि आज आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला खत्म हुआ है, लेकिन सवाल यह है कि मेरी बच्ची की मौत कैसे हुई? इसलिए मौत के कारण का अब तक पता नहीं लग पाया है।यह हत्या का मामला है।’ जब उनसे पूछा गया कि क्या वे हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती देंगी, उन्होंने कहा- ‘हां, क्यों नहीं।’
#WATCH आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले पर फैसला आया लेकिन सवाल अभी भी है कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई? मैंने शुरू से कहा है कि यह हत्या का मामला है। मैं हाई कोर्ट जाऊंगी: जिया खान आत्महत्या मामले पर फैसला आने के बाद उनकी मां राबिया खान, मुंबई pic.twitter.com/IvRq8t1ylf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 28, 2023
आपको बता दें कि, साल 2013 की तारीख 3 जून को अभिनेत्री जिया खान ने मुंबई स्थिति अपने फ़्लैट में मृत पाई गयी थी। उनके फ़्लैट से मिले सुसाइड नोट में अपनी आत्महत्या का आरोपी अभिनेता सूरज पंचोली को ठहराया था। जिसके चलते उन्हें इस मामले में गिरफ्तार कर के उनके ऊपर 10 सालों से केस चल रहा है।