लखनऊ : यूपी में कोरोना का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में 352 नए मरीज आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2897 हो गई हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में हैं। महोबा को छोड़कर राज्य के सभी 74 जिलों में कोरोना फैल चुका है।
यह भी पढ़ें : Health Tips: इस समय नाश्ता करने से जल्दी कम होगा वजन
जानकारी के मुताबक, अप्रैल में अब तक 14757 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जबकि इस दौरान 36 लोगों की मौत भी हुई है। डॉक्टरों की मानें, तो इनमें से ज्यादातर मौत पहले से गंभीर बीमारी की चपेट में रहे लोगों की हुई है। बीते 24 घंटे में लखनऊ में 64 पॉजिटिव केस, गौतमबुद्ध नगर में 36, कानपुर नगर में 5, प्रयागराज में 3 और लखीमपुर खीरी में 1 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।