उन्नाव: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बसपा प्रत्याशी अनीता विमल द्विवेदी के पक्ष में “उन्नाव स्वाभिमान यात्रा” के समर्थन में भारी जनसैलाब उमड़ा, रामलीला मैदान से आवास विकास तक हुई इस पद यात्रा में कई वर्षों बाद शहर का आसमान नीले झंडों से पट गया।हालांकि सत्ता पक्ष द्वारा कल से ही अवरोध उत्पन्न करने के तमाम प्रयास किये गए आननफानन में उसी मार्ग की जुलूस अनुमति लेकर जानबूझकर जुलूस लेट करवाया गया ।बसपा प्रत्याशी को अनुमति दिनांक 2 मई को दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक मिली थी लेकिन उन्हें 2 बजे तक रोके रखा गया ताकि कड़ी धूप में जनता वापस लौट जाए लेकिन भारी जनसमूह विमल द्विवेदी के समर्थन में कड़ी धूप के बावजूद डटा रहा और रामलीला मैदान से आवास विकास तक जोशीले नारों से आसमान गुंजायमान करता रहा।

विमल द्विवेदी रास्ते मे पड़ने वाले मन्दिरो,महापुरुषों पर माल्यापर्ण कर उनका आशीर्वाद लेते हुए आगे बढ़े।लोग अपने घरों,दुकानों से इस चर्चित समाजसेवी को हाथ हिलाकर अपना समर्थन देते रहे। विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा सत्ता पक्ष द्वारा लगातार सत्ता का दुरूपयोग हो रहा है जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर उसी दिन की उसी मार्ग पर अनुमति ली गई फिर समय जानबूझकर 2 घण्टे लेट करवाया गया।लेकिन सत्ता पक्ष के इस अहंकार का जवाब जनता जनार्दन 4 मई को हाथी वाले खाने पर मोहर लगाकर अवश्य देगी। इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष रामविलास गौतम , ब्रजकिशोर वर्मा, मूलचंद लोधी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *