Weather : इन दिनों पूरे देश का मौसम तेजी से बदल रहा है। कहीं धीमी तो कहीं तेज बारिश के चलते उत्तर प्रदेश का मौसम बेहद खुशनुमा बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार दिनों तक मौसम इसी तरह ठंडा बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर इस हफ्ते कई जगहों पर बारिश देखने को मिली सकती है। हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे पारा चढ़ने लगेगा और गर्मी में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, किसान की मौत
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में आज का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।वहीं राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज मौसम साफ रहेगा जबकि, 7 मई को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है।