लखनऊ (Coronavirus) : यूपी में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहा हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 168 नए मरीज मिले हैं। इस दौरान 392 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में मौजूदा वक्त में 1665 कोरोना संक्रमित हैं। संक्रमण के मामले में लखनऊ और नोएडा सबसे आगे हैं।
यह भी पढ़ें : दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, किसान की मौत
विशेषज्ञों के मुताबिक, पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग में XBB1.16 वेरिएंट की पुष्टि हुई हैं। डॉक्टरों का कहना है की, RNA वायरस तेजी से रूप बदलता हैं। लेकिन सतर्कता जरूरी हैं, किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक, कोरोना से बचाव का बेस्ट तरीका CAB यानी कोविड एप्रोप्रियेट बेहवीयर हैं।