कर्नाटक : बेंगलुरु कांग्रेस के महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला(Randeep Surjewala) ने शनिवार को भाजपा पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हए कहा कि , भाजपा के एक नेता से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे(mallikarjun kharge) , उनकी पत्नी और उनके पूरे परिवार की हत्या की साजिश रच रहा है। वही इस बात से भाजपा(BJP) ने साफ़ इनकार किया है। दरअसल , कर्नाटक में 10 मई को होने वाले चुनाव से कुछ दिन पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक ऑडियो क्लिप चलाई गयी। जिसमें कलबुर्गी जिले की चित्तपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़(Manikant Rathore) ने कन्नड़ में खडगे के परिवार को खत्म की बात करते हुए कहा कि, ‘खड़गे, उनकी पत्नी और बच्चों का सफाया कर देंगे.’’
सुरजेवाला ने भाजपा पर आरोप लगाते हए कहा है कि, ‘कांग्रेस पार्टी पर कन्नडिगों के चौतरफा आशीर्वाद से डरी और आगामी कर्नाटक चुनाव में हार को सामने देखते हुए भाजपा नेता अब मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या की साजिश रच रहे हैं। यह ‘सबसे निचले स्तर की राजनीतिक बातचीत है, जिस हद तक कोई गिर सकता है। अब हत्या की साजिशों की बात कर्नाटक के चुनावी माहौल में प्रवेश कर चुकी हैं।”
कर्नाटक सीएम कहा – ”इस मामले की होगी जांच ”
इस मामले को लेकर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई(Basavaraj Bommai) ने न्याय का भरोसा दिलाते हुए जांच की बात कहते हुए कहा है कि , हम पूरे मामले की जांच करेंगे और कानून अपनी कार्रवाई करेगा.’ इसके साथ इस मामले में विधायक राठौड़ अपने ऊपर लगाए जा रहे आरोपों से साफ़ इंकार किया है, उन्होंने कहा कि , यह ऑडियो क्लिप नकली था और कांग्रेस ने उन्हें बदनाम करने के लिए फर्जी ढंग से बनवाया था। उनका खड़गे या उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं है और उन्हें चुनाव जीतने का पूरा भरोसा है।यह सब झूठ है. वे कुछ फर्जी ऑडियो चला रहे हैं, कांग्रेस हार के डर से बेबुनियाद आरोप लगा रही है’