लखनऊ। देश में मिक्स मार्शल आर्ट की रोमांचक विधाओं का संगम और तेज व रोमांचक खेल की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। निगोहा के बाबू सुंदर सिंह इजीनियरिगं काँलेज में चौथे राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी व विशिष्ट अतिथि उ०प्र० सरकार के विधि व न्यायमंत्री बृजेश पाठक ने पहुंचकर रिगं में उतरे खिलाड़ियो का उत्सावर्द्वन कर उनका हौसला बढाया। 60 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस से एक मिसाल पेश कर रहे फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने इस अवसर पर खिलाड़ियों के हौसले की सराहना हुए कहा कि मिक्स मार्शल आर्ट के निरंतर अभ्यास से खुद को फिट बनाए रखे। मैं खुद खेल से जुड़ा हूं और लखनऊ में हुए इस आयोजन में आना मेरे लिए काफी रोमांचक रहा है। मैं खिलाड़ियों के लिए हरदम तैयार हूं।

बता दें मिक्स मार्शल आर्ट चैंपियनशिप के दूसरे दिन मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण और तमिलनाडु के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण पदक जीते। मेजबान उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण, एक रजत व चार कांस्य पदक जीते। यूपी के लिए इर्शिता अग्रवाल और हसन हाशमी ने स्वर्ण पदक जीते जिन्हे अतिथियों ने सम्मानित किया। वहीं कालेज की वाइस चेयरपर्सन रीना सिहं ने अतिथियों को पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह भेटकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: पुलवामा में शहीद CRPF जवानो के परिजनो को किया गया सम्मानित, दी गयी श्रद्वाजंली

मेल सुपर हैवीवेट:-स्वर्णः योगेश यादव (महाराष्ट्र), रजत: रक्तलाम सिंह (पश्चिम बंगाल)।
फीमेल एटम वेटः-स्वर्णः वरिधि कुमार (तमिलनाडु), रजत शिवांशिका शर्मा (मध्य प्रदेश), कांस्यः अक्षिता सेन (कर्नाटक), शिवानी सेन।
फीमेल फ्लाई वेटः-स्वर्णः मुस्कान राठी (छत्तीसगढ़), रजतः मैत्रैयी (कर्नाटक), कांस्यः रितिका (यूपी)
फीमेल स्ट्राः-स्वर्णः फातिमा (तमिलनाडु), रजतः अनामिका वर्मा (यूपी), कांस्यः काव्या (कर्नाटक) व गीता दास (मध्य प्रदेश) फीमेल बैंटम वेटः-स्वर्ण: खुशबू (महाराष्ट्र), रजतः मनदीप (उत्तराखंड), कांस्यः कुसैन खान (यूपी) फीमेल लाइट वेटः-स्वर्णः इर्शिता अग्रवाल (यूपी), रजतः आशी सिंह (दिल्ली), कांस्यः शिवोरी शर्मा (हिमाचल प्रदेश)। फ़ीमेल मिडिल वेटः-स्वर्णः दिव्या राजेश्वरी (तेलंगाना), मेल हैवी वेटः-स्वर्णः हसन हाशमी (यूपी), रजतः मोहित अग्रवाल (छत्तीसगढ़), कांस्यः प्रद्योत राय मेल सुपर हैवी वेटः योगेश यादव (महाराष्ट्र), रजत: रक्तिम सिंह (पश्चिम बंगाल)https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *