लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार (6 मई) को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी होने के कारण मौसम खुशनुमा रहा। दिन के वक़्त तेज धूप निकली, लेकिन इसके बाद भी गर्मी का एहसास नहीं हुआ। मौसम विभाग (IMD) का मानना है कि आगामी 12 मई तक दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से कम रहेगा और इसके चलते लोगों को गर्मी अधिक समस्या नहीं करेगी।
IMD ने बताया है कि, रविवार और सोमवार को भी राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। दिल्ली में रविवार को ज्यादा तापमान 37 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल गर्मी से राहत बनी हुई है। शनिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया गया और यह भी सामान्य से 4 डिग्री कम है।