लखनऊ : देश भर में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ने लगा है। इसे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी दर्ज की गयी है। सोमवार को सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक़ , बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 64 नए मामले सामने आए है। हालांकि, प्रदेश के 40 जिलों में कोरोना के 10 से भी कम एक्टिव केस हैं। वही एक जिले को पूरी तरह से कोरोना मुक्त कर दिया गया है। वही, बीते 24 घटे में 161 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल, राज्‍य में अब कोविड के 1212 एक्टिव केस हैं।

ये भी पढ़े :- ब्रेकिंग : हनुमानगढ़ में एयरफोर्स का MiG-21 विमान क्रैश, इतने लोगों की हुई मौत

कहाँ से कितने मामले आए सामने

लखनऊ – 8 मरीज ( संक्रमित मामले – 261)

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) – 10 मरीज (संक्रमित मामले- 100)

गाजियाबाद – 2 मरीज (संक्रमित मामले- 60)

मेरठ – एक मरीज (संक्रमित मामले- 65)

गोरखपुर – एक मरीज (संक्रमित मामले – 35)

वाराणसी – एक मरीज (संक्रमित मामले – 33)

प्रयागराज – एक मरीज (संक्रमित मामले – 8)

कानपुर नगर – कोई मरीज नहीं (संक्रमित मामले – 11)

लखीमपुर खीरी – कोई मरीज नहीं (संक्रमित मामले – 45)

आगरा – कोई मरीज नहीं (संक्रमित मामले – 17)

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *