लखनऊ : ”द केरल स्टोरी ” को रिलीज के साथ ही दो तरफ की पब्लिकसिटी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जहां बीते सोमवार को पश्चिम बंगाल में फिल्म को बैन कर दिया गया। वही आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री किये जाने की घोषणा की गयी है। यूपी पहला राज्य नहीं है जहाँ इसे टैक्स फ्री किया गया है , इससे पहले फिल्म के रिलीज होने के दूसरे दिन ही शिवराज सरकार ने मध्य प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था।
'The Kerala Story' उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री की जाएगी।
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) May 9, 2023
ये है फिल्म की कहानी
सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ की कहानी चार लड़कियों शालिनी, नीमा और गीतांजलि की जिंदगी पर आधारित है। ये चारो लड़कियां नर्स की पढ़ाई कर रही हैं। जिसके लिए ये अपने घरों से दूर बाहर पढ़ने के लिए आती है। दूसरे शहर में इनकी मुलाक़ात आसिफा नाम की एक लड़की से होती है।
आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट है और जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे यह पता चलता है कि वह आईएसआईएस के लिए लड़की भेजने का काम करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों की मदद से उन तीन लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती है।