लखनऊ : ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार पर शहर भर में जगह-जगह भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सार्वजनिक स्थानों पर स्टाल लगाकर लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। वहीं लोगों ने भंडारे में पहुंचकर बजरंगबली का प्रसाद ग्रहण किया। रायबरेली रोड स्थित कल्ली पश्चिम चौराहे पर भक्तों की ओर से भंडारा आयोजित किया गया।
यह भी पढ़ें : सावधान! अस्थमा रोग में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो बढ़ सकती है समस्या
भंडारे से पहले श्री बजरंगबली का पूजन अर्चन कर भोग लगाया गया। इसके बाद बूंदी, पूड़ी-सब्जी और कढ़ी चावल के प्रसाद का वितरण किया गया। लोगों की ओर से बजरंगबली के जयकारे लगाए गए। इस अवसर पर आयोजक विजय वर्मा, अनुज त्रिवेदी, राजेश जयसवाल, एल, शिवम सोनी, हिमांशु, सुनील सैनी, पूजा दोहरे, कल्ली व्यापार मंडल के महामंत्री शिवा मिश्रा, अवधपाल यादव, समेत कल्ली बाजार के व्यापारी सहित हजारों भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।
वही, कल्ली पश्चिम ओमेक्स सिटी रोड पर स्थित मां नारायणी योगेश्वर श्री कृष्ण शक्तिधाम मंदिर पर भी भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस मौके पर मंदिर के आचार्य चंद्रिका प्रसाद मिश्र,अंशुमान बाजपेई, रितेश चौरसिया, गंगा सागर, कमल सिंह, डी एन सिंह सहित कई लोग मौजूद रहें ।