लखनऊ : 11 मई को नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में अयोध्या, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, बरेली, गाजियाबाद और शाहजहांपुर नगर निगमों में मतदान होना हैं। यूपी निकाय चुनाव का दूसरा चरण BJP के लिए बेहद मुश्किल है। इसको देखते हुए दूसरे चरण के प्रचार के दौरान सीएम योगी ने 22 जनसभाएं कर लोगों से मेयर, चेयरमैन और पार्षदों पद के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

यह भी पढ़ें : राशिफल: मेष-मकर, कुंभ समेत इन तीन राशि वालों को मिल सकती है अच्छी खबर

आपको बतादें, इससे पहले वर्ष 2017 में भी बीजेपी को दूसरे चरण के चुनावों को जितने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। वहीँ इस बार भाजपा को कई जगह से अपने ही लोगों का विरोध झेलना पड़ रहा है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं की, कहीं इस बार बीजेपी अपनी प्रतिष्ठा हार न बैठे। विपक्ष की बात करें, तो सपा से अखिलेश यादव, पत्नी डिंपल यादव और चाचा शिवपाल यादव ने जनसभाएं कर लोगों से सपा को जितने की अपील कीं। वहीं, बसपा और कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पब्लिक के बीच जाने से ही इंकार कर दिया।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *