UP Weather : उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बदल रहा है। जहां मई के पहले हफ्ते में बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली। वहीँ दूसरे हफ्ते में तापमान एक बार फिर से चढ़ना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज 15 मई से यूपी में एक बार फिर से गर्म हवाएं परेशान करेंगी। हीट वेव की वजह से तापमान और चढ़ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिन तक लू चलेगी, और झुलसा देने वाली धूप का भी सामना करना पढ़ेगा।
यह भी पढ़ें : लखनऊ: पूर्व सैनिक के घर से लाखों की चोरी, केस दर्ज
14 मई को जहां पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी देखने को मिली थी तो वहीं आज के लिए प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग ने सुल्तानपुर, अमेठी और प्रतापगढ़ में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान दिया है। लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि अगले 3 दिन तक तापमान और बढ़ेगा। लखनऊ का तापमान 45°C के पार जाएगा। राजधानी लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा। यहां पर अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है।