लखनऊ :  नगर निकाय चुनाव के खत्म हों के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश से आचार संहिता हटाने का आदेश जारी किया है। आपको बता दें कि, 9 अप्रैल से चुनाव की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लागू कर दी गयी थी। निकाय चुनाव में दो चरणों 4 और 11 मई को वोटिंग की गयी थी। इसके साथ ही अब 13 मई को परिणाम के साथ ही प्रदेश से आचार संहिता को हटाए जाने का एलान किया गया है।

ये भी पढ़े :- Mission Election : जून माह में पीएम मोदी करेंगे चुनाव का शंखनाद, यूपी में करेंगे तीन रैलियां

आखिर क्या होती है आचार संहिता ?

प्रदेश में आयोजित होने वाले नगर निकाय चुनाव , लोकसभा , विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने कुछ नियम बनाए हैं, उसे ही आचार संहिता कहा जाता है । आइए जानते है आचार संहिता हटने के साथ ही किन चीजों में मिलेगी छूट ….

1- आचार संहिता हटने के साथ ही किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी का ट्रांसफर या पोस्टिंग कर सकती है । राज्य और केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही अब अपने कार्यस्थल पर वापस काम शुरू करेंगे।

2- किसी भी तरह की नई योजना, निर्माण कार्य, उद्घाटन या शिलान्यास हो पाएगा।

3- आचार संहिता हटने के साथ ही सरकारी पैसे का इस्तेमाल विज्ञापन या जन संपर्क के लिए किया जा सकेगा।

4- सरकार का कोई भी मंत्री, विधायक यहां तक कि मुख्यमंत्री भी चुनाव प्रक्रिया में शामिल किसी भी अधिकारी से मिलने की अब अनुमति होगी।

5 – राज्य सरकार का कोई भी मंत्री या कोई भी राजनीतिक कार्यकर्ता सायरन वाली कार का इस्तेमाल कर सकता है।

6 – मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारा या किसी भी धार्मिक स्थल का प्रयोग किया जा सकता है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *