IPL 2023 : आज लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई इडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) का महा मुकाबला होने जा रहा है। लखनऊ सुपर जाइंट्स इकाना स्टेडियम में इस सीजन में अपना अखिरी मैच खेलने के लिए उतरेगी। लखनऊ के होम ग्राउंड पर IPL 2023 में कुल 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीन में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है। आज का मैच शाम को 7.30 बजे शुरू होगा। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स को अपने दोनों मैच जीतने होंगे।

यह भी पढ़ें : बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन में लोकतंत्र की रक्षा के लिए लोकतंत्र सेनानियों की संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में अब तक खेले गए मैच लो स्कोरिंग रहे हैं। गेंदबाजों ने अपनी बॉलिंग से बल्लेबाजों को खासा परेशान किया है। आज के मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी भी काफी उत्साहित है। आज के मैच में लखनऊ सुपर जायट्स के बॉलर और मुंबई इंडियन के बल्लेबाजों के बीच बढ़िया टक्कर देखने को मिल सकती है।

इस प्रकार हैं दोनों टीमें:-

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, इशान किशन, डुआन जानसेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल , रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वारियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव।

लखनऊ सुपरजाइंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), काइल मायर्स, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन , क्विंटोन डिकॉक , नवीन उल हक, आयुष बडोनी, अवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, करुण नायर और मयंक यादव।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *